FeaturedJamshedpurJharkhand

पतंजलि भारत के तत्वधान में पोटका के तांगराइन में एक योग जागरूकता शिविर का आयोजन

जमशेदपुर। पतंजलि युवा भारत के तत्वावधान में उत्क्रमित मध्य विद्यालय टांगराइन पोटका में एक दिवसीय योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की शुरूआत विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अरविंद कुमार तिवारी के स्वागत भाषण से हुआ। शिविर में कक्षा 6, 7 और 8 के 75 बच्चों ने हिस्सा लिया। शिविर में बच्चों को योग की बारीकियों को समझाया गया और प्रतिदिन योग करने के लिए प्रेरित किया गया। शिविर का संचालन पतंजलि युवा भारत के जिला प्रभारी नरेंद्र कुमार ने किया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2023 के अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को व्यापक तौर पर मनाने की तैयारी की जा रही है। इसके लिए पहले से ही आयुष विभाग और पतंजलि योग परिवार द्वारा जिले में 1275 योग एंबेस्डर शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया है। विद्यालय में योग के कार्यक्रम वर्ष भर होते रहे, बच्चे नियमित योग करें और विश्व योग दिवस एक दिवसीय वार्षिक समारोह बनकर न रह जाए इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। शिविर में पतंजलि किसान सेवा समिति के जिला प्रभारी बिहारी लाल, युवा योग प्रशिक्षक मनोज कुमार श्रीवास्तव एवं युवा भारत के कार्यकर्ता रोहित कुमार ओझा ने विशेष सहयोग किया। कार्यक्रम में विद्यालय के योग एम्बेसडर शिक्षक राजीव सिंह, अमल कुमार दीक्षित, राजेंद्र सिंह सरदार दसमत मुर्मू, निरंजन सरदार उपस्थित थे। धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय के शिक्षक व योग एंबेस्डर अमल कुमार दीक्षित ने किया।

Related Articles

Back to top button