FeaturedJamshedpurJharkhandNational

चाईबासा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो साइबर अपराधी गिरफ्तार

171520 रुपये बरामद, जिसे सीएसएफ संचालकों के अकाउंट से निकाले गए थे

चाईबासा। बुधवार को चाईबासा पुलिस ने प्रेस वार्ता में एसडीपीओ दिलीप खलखो ने बताया कि चाईबासा पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जुबली तलाब रोड स्थित साइबर कैफे ( सीएसएफ ) सेंटर से एक साइबर अपराधी अनिकेत कुमार मिश्रा की उम्र 25 वर्ष है उसे तेलोडीह, राजधनवार जिले गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया। अपराधी के पास साइबर कैफे संचालकों के पेटीएम मर्चेंट qr-code के माध्यम से साइबर फ्रॉड कर मंगाए गए 171520 रुपए जिसकी निकासी साइबर कैफे बीएसएफ संचालकों के अकाउंट से किया गया था जिस को जप्त कर लिया। इस कार्य में सन लिप्त इसके एक अन्य सहयोगी छोटू मंडल उम्र 25 वर्ष गिरिडीह से गिरफ्तार किया गया है। साइबर फ्रॉड किए जाने के तरीके के बारे में पूछने पर कमाए अपने नाम से लकी ड्रॉ निकालना एवं अलग-अलग व्यक्तियों को फेसबुक व्हाट्सएप एवं मैसेज भेज कर लॉटरी के नाम से झांसे में लेकर उस व्यक्ति को लिंक खोलने को बोलकर ग्राहकों को सभी तेरा के विवरण भरने को बोला जाता है भरने के बाद पेटीएम अकाउंट को हैक कर लेते हैं उस पेटीएम अकाउंट की राशि साइबर कैफे सीएसएफ सेंटर के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड पर ट्रांसफर कर देते हैं और साइबर वाले संचालक को सेवा शुल्क देकर उनके अकाउंट से रुपए की निकासी कर लेते हैं चेक किए गए पेटीएम अकाउंट पर इनके द्वारा ऑनलाइन लोन सेक्शन करा कर उक्त राशि को भी सीएसपी साइबर कैफे के पेटीएम मर्चेंट क्यूआर कोड में ट्रांसफर करके निकासी कर लेते हैं और भुक्तभोगी को पता भी नही चलता। दोनों अपराधियों को चाईबासा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस गिरफ्तारी में चाईबासा पुलिस की टीम में सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार, दिनेश मंडल, कैलाश प्रसाद महतो, नरेश प्रसाद सिंह, पंकज कुमार शामिल थे।

Related Articles

Back to top button