देवगांव में ओड़िया भाषी लोगों ने मनाया उत्कल दिवस।
जैंतगढ़:- झारखण्ड राज्य के पश्चिम सिंहभूम ज़िला क्षेत्र के उड़िया भाषी रामतीर्थ समीप देवगांव में उड़िया भाषी लोगों ने उत्कल दिवस समारोह का आयोजन किया गया। उत्कल दिवस पर उपस्थित लोगों ने मधुसूदन एवं गोपबंधू दास के फोटो में माल्यार्पण किया गया। • इस सभा का आयोजन “सर्व भारतीय उड़िया समाज’ देवगांव शाखा के अध्यक्ष सत्यजीत प्रधान की अध्यक्षता में आयोजन किया गया। सभा में मुख्य बकता के रूप में समाज सेवी सुभाष चन्द्र बेहरा उपस्थित हुए ।उन्होंने सभा में कहा कि झारखण्ड राज्य में उडिया भाषा में छात्र/छात्रो को पढ़ने •के लिए अहवान किया । एवं सभा में डा ०सत्यजित प्रधान ने जनगणना में मातृभाषा स्थान में उडिया लिखने के लिए अहवान किया । उत्कल दिवस के मौके पर दीपक कुमार प्रधान, संतानु कुमार प्रधान, विजय गिरि , खिरोद माझी, अंशुमान प्रधान, इपसीता प्रधान सोनाली प्रधान, आपेक्षारानी प्रधान, सत्यानंद प्रधान सहित ओड़िया भाषी लोग उपस्थित थे ।