दूसरी पत्नी को रख अपनी पहली पत्नी को घर से निकालने की कोशिश।महिला पहुँची एसएसपी कार्यालय।
कुलदीप चौधरी
सिदगोड़ा थाना अंतर्गत लाल भट्टा निवासी शिवानी गोप ,पति शिवा ग्रुप उर्फ शिबू गोप ,पता प्रतिमा नगर भाटिया बस्ती कदमा, थाना जमशेदपुर जिला पूर्वी सिंहभूम का रहने वाली है।
शिवानी ग्रुप का कहना है उसकी शादी 21,02, 2017 को शिवा गोप के साथ हुई।
ग्राम डेरे ,थाना सिरौली, पोस्ट कुकरू, जिला सरायकेला खरसावां में ,
सगे संबंधियों एवं रिश्तेदारों की उपस्थिति में हिंदू रीति रिवाज से शादी संपन्न हुई।
शिवानी गोप विवाह उपरांत अपने ससुराल नंद नगर ,लाल भट्टा ,थाना सिदगोड़ा, जमशेदपुर स्थित घर में ससुराल वालों और पति के साथ रहने लगी।
शिवानी गोप का कहना है कुछ महीनो से मेरे पति शिवा गोप, तथा मेरे ससुर सास देवर एवं ननद द्वारा मुझे प्रताड़ित करना मारपीट करना इस तरह का सिलसिला जारी हो गई।
मेरी गर्भवती होने के बावजूद मुझे ससुराल वालों तथा पति के द्वारा ना तो सही भोजन दिया जाता है और ना ही उचित डॉक्टर से दिखाने की बात बोल कर ले नही जाय जाता जिस कारण मेरी हालत तो दिन पर दिन खराब होती जा रही है। और जब तक मेरे पति द्वारा मुझे मारा जाता है। और उसके पति शिवा गोप दूसरी शादी कर लिया है सुर शिवनि गोप को घर से निकलने कोशिश कर रहा था इसको लेकर शिवनी आज एसएसपी कार्यालय पहुँची और न्याय की गुहार लगाई शिवानी का कहना है कि इस मामले की लिखत शिकायत वह पहले ही सिदगोड़ा थाने में कर चुकी है लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही हुई जिसको लेकर वह एसएसपी कार्यालय आज गयी थी