FeaturedJamshedpurJharkhand

न्युवोको विस्टास का पटना में रेडी-मिक्स प्लांट लॉन्च


जमशेदपुर। न्युवोको विस्टास कॉर्प. लिमिटेड, भारत के पांचवें सबसे बड़े सीमेंट ग्रुप ने पटना में अपने दूसरे अत्याधुनिक रेडी-मिक्स कंक्रीट प्लांट (आरएमएक्स) के उद्घाटन के साथ अपने आरएमएक्स नेटवर्क का विस्तार किया है। रानीपुर मिल्की चक, बेगमपुर, बाईपास पर रणनीतिक रूप से स्थित, यह प्लांट पटना क्षेत्र में हाई क्वालिटी निर्माण सामग्री प्रदान करने के लिए न्युवोको की निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस नए प्लांट के उद्घाटन पर प्रशांत झा, चीफ, रेडी-मिक्स (आरएमएक्स) कंक्रीट और मॉडर्न बिल्डिंग मैटीरियल्स बिजनेस, न्युवोको विस्टास ने अपना उत्साह व्यक्त करते हुए कहा कि पटना प्लांट का शुभारंभ बिहार में कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री की बढ़ती जरूरतों को पूरा करने के लिए नए समाधान प्रदान करने के लिए न्युवोको के समर्पण को दर्शाता है। यह नया प्लांट न केवल क्षेत्र में हमारी उपस्थिति को मजबूत करेगी बल्कि हमें अपने ग्राहकों को अधिक कुशलता से सेवा देने में भी सक्षम बनाएगा। मालूम हो कि न्युवोको वर्तमान में पटना सहित पूरे भारत में 58 रेडी-मिक्स कंक्रीट (आरएमएक्स) प्लांट संचालित करता है, जो अपने नेटवर्क को और मजबूत करता है, और निर्माण क्षेत्र के समग्र विकास में सहायता करता है।

Related Articles

Back to top button