दुर्गा पूजा को लेकर सीतारामडेरा थाना की ओर से तारापुर स्कूल में बैठक संपन्न।
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर;दुर्गा पूजा के अवसर पर सीतारामडेरा थाना की तरफ से तारापुर स्कूल में एक बैठक हुई जिसमें की मुख्य रूप से एसडीओ साहब थाना प्रभारी एवं थाना के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे दुर्गा पूजा के सभी दाधिकारी एव लाइसेंसी और शांति समिति के सदस्य सभी ने अपने अपने विचारों को रखा और दुर्गा पूजा के अवसर पर सरकार की तरफ से आई गाइडलाइन का पालन करते हुए दुर्गा उत्सव मनाने का निर्णय लिया गया इसमें सभी ने अपने अपने विचार रखें जसपाल सिंह ने बारहद्वारी मेन रोड पर जो सारा फुटपाथ कब्जा हो गया और साथ ही बारादरी चौराहे पर हमेशा जाम की स्थिति जो बनी रहती है उसके लिए एसडीओ साहिब जी से आग्रह किया की एक ट्रैफिक पुलिस की वहां व्यवस्था की जाए और फुटपाथ को खाली कराया जाए चंद्रशेखर मिश्रा जी ने भी इस बात का समर्थन किया बैठक में मुख्य रूप से रामबाबू सिंह चंद्रशेखर मिश्रा जसपाल सिंह परशुराम सिंह बागी झरना पाल सविता दास संजय नंदी बाकी समिति के सदस्य उपस्थित थे अंत में धन्यवाद ज्ञापन जसपाल सिंह ने किया