FeaturedJharkhandUncategorized
दुर्गा पूजा को लेकर सरैयाहाट थाना में शांति समिति की बैठक सम्पन्न ।
महेंद्र कुमार सिंह
दुमका;सरैयाहाट थाना प्रभारी अनुप कुमार यादव की अध्यक्षता में एक शांति बेठक बुलाया गया जिसमें दुर्गा पूजाcovit 19 का पालन करते हुए मना है। जिसमें पंडाल तीन तरफ से घेरना है 20-25 व्यक्तियों को जाना है मुर्तियां विसर्जन में झांकी नहीं निकालना है तोरण द्वार नहीं बनाना है बैठक में निम्न व्यक्तियों ने भाग लिया नीलकंड पाठक निलेश जगदीश राय भृगुनरायण यादव रामप्रवेश राय पुरुषोत्तम सिंह मुतुजा अंसारी महबूब आलम शिव जी साह शंभू दत्ता सतनारायण जी