FeaturedJamshedpur

दुमका, हजारीबाग, पलामू मेडिकल कॉलेज में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो : दीपक रंजीत

मनप्रीत कौर
जमशेदपुर, आज दिनांक 24/09/2021 को झारखंड जनतांत्रिक महासभा के बैनर तले दुमका, हजारीबाग, पलामू स्थित में नवनिर्मित में मेडिकल कॉलेजों के कमियों को दूर कर नामांकन प्रक्रिया जल्द से जल्द प्रारंभ के मांग को लेकर उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ज्ञापन सौपा. मौके महासभा के दीपक रंजीत ने बताया कि 2019 में दुमका, हजारीबाग आउट पलामू में 300 सीट वाले तीन नए मेडिकल कॉलेज खुला. लेकिन 2020 में NMC के गाइडलाइन को पूरा नहीं कर पाने के कारण 300 बच्चों का दाखिला नहीं हो पाया था. और 2021 में भी कमोबेश यैसे ही स्थिति बना हुआ है. हमलोग झारखंड सरकार से मांग करते है कि जिस तरह से तीन 6 आदिवासी बच्चों को विदेश पढ़ने के लिए भेजा ठीक इसी तरह तीनों मेडिकल कॉलेजों में NMC के गाइडलाइन को पूरा कर जल्द से जल्द पूरा कर नामांकन प्रक्रिया प्रताम्भ करे.

मौके पर बिश्वनाथ, बृंदाबन महतो, गुरुपदो मांडी, छोटू सोरेन, दिकू मुर्मू, राजा कालिंदी, सुकू हांसदा, सन्नी सामद, अशोक गुप्ता, राजकिशोर महतो, रोशन मुंडा, दिनेश यादव, विष्णु गोप, दीपक महतो, बिजय सिंह, लूटू हो, नित्यानंद सिंह, मनोज कुमार सिंह, किसन बोदरा आदि लोग उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker