दुनिया में अंधकार शिक्षा का है, शिक्षा का प्रकाश जगा देंगे हम, दुनिया को प्रगति का मार्ग दिखा देंगे हम, यह कसम खाते हैं हम
जमशेदपुर । भारत के महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन के 135 वीं जयंती के अवसर पर आज दिनांक – 22/12/22 को ‘प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर, बिरसानगर’ में ‘गणित प्रदर्शनी एवं बाल मेला’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि श्री जितेंद्र कुमार पांडेय जी ( वैली व्यू स्कूल के सीनियर कोऑर्डिनेटर), विद्यालय के अध्यक्ष श्री भोला मंडल जी,सचिव वी. जयशंकर जी, विद्यालय संरक्षक श्री मनोज लाकड़ा जी एवं प्रधानाचार्य श्री सुरेश कुमार राय जी अभिभावक प्रतिनिधि श्रीमती भारती शर्मा जी ने किया। प्रधानाचार्य जी ने आगत अतिथियों का परिचय करवाया। इस प्रदर्शनी में भैया बहनों के उत्साह परिश्रम की झलक साफ दिखाई दे रही थी ।गणित के सुंदर एवं आकर्षक मॉडल भैया बहनों ने प्रदर्शित किया। मुख्य अतिथि ने भैया बहनों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा *”गणित जीवन में अनुशासन सिखाता है
अनुशासन सभी विद्यार्थी के लिए अति आवश्यक है, उन्हें अपने जीवन में हर कार्य को अनुशासन के साथ करना चाहिए। प्रदर्शनी में कक्षा अरुण से दशम तक के भैया/बहनों ने कुल 50 से अधिक मॉडल प्रदर्शित किए। प्रदर्शनी को देखने के लिए सभी भैया/बहनों के अभिभावक भी आमंत्रित किए गए थे। सभी अतिथियों ने इस कार्य की अत्यधिक सराहना की। बाल मेला में विद्यालय की बहनों के द्वारा 20 से अधिक व्यंजन स्टाल लगाए गए। अभिभावक एवं भैया/बहनों ने विभिन्न व्यंजनों का लुफ्त उठाया। संकुल स्तरीय ‘वैदिक गणित प्रश्न मंच बाल वर्ग प्रतियोगिता’ भी आयोजित हुई, जिसमें प्रथम स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बागबेड़ा, द्वितीय स्थान प्रगति सरस्वती शिशु विद्या मंदिर बिरसानगर एवं तृतीय स्थान सरस्वती शिशु विद्या मंदिर शास्त्री नगर के भैया/बहनों ने प्राप्त किया। विद्यालय के सचिव वी. जयशंकर जी के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।