EducationJamshedpurJharkhand

दी ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फार वीमेंस में मॉडल तथा पोस्टर प्रदर्शनी संपन्न


जमशेदपुर: सोमवार को दी ग्रैजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वूमेन के जूलॉजी डिपार्टमेंट में “विभिन्न प्रकार के प्रदूषण तथा पर्यावरण पर उनका प्रभाव” विषय पर दो दिवसीय मॉडल सत्ता पोस्टर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुणाल सारंगी (भूतपूर्व विधायक बाहरागोडा तथा सीनेट सदस्य कोलहान यूनिवर्सिटी) बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। कॉलेज की प्राचार्या डॉ मुकुल खंडेलवाल ने छात्राओं को प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव के बारे में बतलाया। वहीं कुणाल सारंगी सारंगी ने छात्राओं को विभिन्न प्रकार के प्रदूषण के नकारात्मक प्रभाव के निवारण संबंधी सुझाव दिए। साथ ही उन्होंने छात्राओं क रचनात्मक क्रियाशीलता की भूरि भूरि प्रशंसा की। प्रो प्रणाति पी एक्का ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस कार्यक्रम में डॉ बिशेशवर यादव, प्रो़ राकेश पांडेय, दीपिका कुजूर, प्रो पी सिंहा समेत अन्य शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थीं। इस कार्यक्रम में शिखा, संतोषी, प्रीति, सना, निशााद आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button