दीपावली से पहले सोनी इंडिया ने पेश की तमाम उत्पाद में आकर्षक ऑफ़र्स
जमशेदपुर;सोनी इंडिया ने आज दीपावली के त्योहारी मौसम के लिए अपनी योजनाओं की घोषणा की। हमें आशा है कि तमाम श्रेणियों में नए-नए उत्पादों की विशाल रेंज, शानदार छूट और आकर्षक फ़ाइनेंस स्कीम हमारे ग्राहकों की दीपावली को रोशन बनाएंगे।
सोनी इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर सुनील नैयर ने बताया, ‘त्योहारों का मौसम वह समय होता है जब उपभोक्ता अपने घरों को नई और पहले से भी स्मार्ट तकनीकों की मदद से अपग्रेड करते हैं। हम बड़ी स्क्रीन वाले प्रीमियम टेलीविज़न्स की मांग में उछाल देख रहे हैं; पहले से कहीं अधिक ग्राहक अपने टेलीविज़न्स के साथ साउंडबार्स जोड़ रहे हैं, और प्लेस्टेशन होम एंटरटेनमेंट का केंद्र बनकर उभरा है। पर्सनल ऑडियो डिवाइसेज़ जैसे हेडफोन्स और ब्लूटूथ स्पीकर्स की मांग में भी उछाल आया है और यह सारी मांग हाल ही में विकसित हुई घर-पर-रहें, घर-से-काम/पढ़ाई-करें वाली संस्कृति से निकली है। तेज़ी से उभरते व्लॉगिंग (वीडियो ब्लॉगिंग) और लाइवस्ट्रीमिंग के ट्रेंड ने कैमरा सेगमेंट की बढ़त को एक तेज़ उछाल दी है।
उन्होंने आगे बताया, ‘यह केवल अब तक दबी-छिपी मांग ही नहीं है बल्कि यह पूरी अर्थव्यवस्था के घटकों के बीच के एकताल संबंध से निकली बिक्री है जो बाज़ार को आगे बढ़ा रही है। भारत काफ़ी हद तक भावनाओं से चलने वाला देश है और हम इस त्योहारी मौसम में सोनी इंडिया की तमाम उत्पाद श्रेणियों की बिक्री में एक तेज़ उछाल की उम्मीद कर सकते हैं’।