FeaturedJamshedpurJharkhandNational

दीन दयाल उपाध्याय कौशल केन्द्र का उदघाटन हुआ

जमशेदपुर। दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र का उद्घाटन आज के मुख्य अतिथि आर वी एस एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री बिंदा सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। यह केंद्र स्थानीय आर वी एस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के कैंपस में ही बनाया गया है। मंच पर मुख्य अतिथि के साथ आर वी एस ट्रस्ट के सचिव श्री भरत सिंह, कोषाध्यक्ष श्री शत्रुघ्न सिंह, श्री राम शिरोमणी सिंह, प्राचार्य डॉ राजेश कुमार तिवारी, ट्रेनिंग प्लेसमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ0 विक्रम शर्मा, श्री शक्ति सिंह, कौशल विकास के सम्पर्क अधिकारी श्री उमा शंकर एवं अन्य मौजूद थे। श्री उमा शंकर ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप सभी को अपना भविष्य निर्माण का यह जो मौका मिला है उसका पूरा फायदा उठाइए। कौशल विकास केन्द्र के प्रबंध निदेशक श्री शत्रुघ्न सिंह ने छात्र-छात्राओं एवं समारोह में उपस्थित सभी गणमान्य को संबोधित करते हुए कहा कि इस ट्रस्ट को इतनी ऊंचाई पर पहुंचाने का सपना जो श्री बिंदा सिंह जी आपने देखा था वह आज साकार होता दिख रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य है 15 से 35 वर्ष के गरीब ग्रामीण युवाओं को सरकार द्वारा प्रशिक्षण देने के बाद निर्धारित न्यूनतम मजदूरी के बराबर या उससे ऊपर के वेतन पर रोजगार उपलब्ध कराना। यह एक रोजगार प्रशिक्षण और रोजगार से जोड़ने वाला सरकारी कार्यक्रम है। ट्रस्ट के सचिव श्री भरत सिंह ने कहा कि इस आजीविका जुटाने वाली योजना में दीनदयाल कौशल योजना प्रमुख योजना है और इसे भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम से देश को कुशल मजदूर मिलने में सहायता मिलेगी जिससे भारत की गरीबी रेखा से नीचे के युवाओं को कम करने में मदद मिलेगी। इस प्रकार गरीब युवाओं की अगली पीढ़ी में सुधार हो सकेगा। ग्रामीण इलाकों में उद्योग की व्यवस्था करने के लिए उद्यमियों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। समारोह में धन्यवाद ज्ञापन श्री राम कृष्ण लोधा ने दिया एवं मंच संचालन डॉ सुधीर झा ने किया।

Related Articles

Back to top button