दिवाली से पूर्व कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने का आदेश पारित हो : गांगुली
आदित्यपुर : अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पूर्व कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने का आदेश पारित करने की राज्य सरकार से मांग की है. इस संबंध में महासंघ के संरक्षक शशांक कुमार गांगुली ने जारी एक बयान में कहा है कि झारखंड की वर्तमान सरकार राज्यकर्मियों के हित में निर्णय ले रही है. इसका अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ स्वागत करता है. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पुरानी पेंशन योजना लागू कर ऐतिहासिक फैसला लिया है, सरकार के इस निर्णय का भी महासंघ काफी सराहना करता है. इसके साथ ही श्री गांगुली ने कहा है कि आगामी 24 अक्टूबर को दिवाली है, इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से दुर्गा पूजा की तरह दिवाली से पूर्व यानि, 24 अक्टूबर से पूर्व वेतन पारित करने का आदेश देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से 2 लाख राज्यकर्मियों को भारी राहत मिलेगी. कर्मचारी नेता शशांक गांगुली ने यह भी कहा है कि वर्ष 2000 के बाद से झारखंड सरकार ने बोनस बंद कर रखा है, जबकि केंद्र सरकार अपने कर्मियों को हर वर्ष बोनस देती है. श्री गांगुली ने सरकार से इस वर्ष दिवाली और छठ महापर्व से पूर्व बोनस देने की घोषणा करने की भी मांग की है .