दिवाली और छठ पूजा से पहले राज्यकर्मियों को मिलेगा वेतन, कर्मचारियों में खुशी की लहर
जमशेदपुर। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिवाली और छठ पूजा से पूर्व 20 अक्टूबर से राज्य कर्मियों को वेतन देने का आदेश दिया है. इसे लेकर सोमवार को सरकार ने वित्त विभाग के पत्रांक 2772 दिनांक 17 अक्टूबर के तहत आदेश निर्गत किया है. इससे पूरे राज्य के कर्मचारियों में खुशी की लहर है. इसे लेकर अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ के संरक्षक शशांक कुमार गांगुली ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार जताया है. उन्होंने कहा है कि पूजा से पूर्व वेतन का आदेश आ जाने से राज्यकर्मियों को भारी राहत मिली है. अब सभी दिवाली और छठ पूजा बहुत अच्छी तरह से मना पाएंगे.सप्ताह भर पहले महासंघ ने की थी मांग बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को ही अखिल झारखंड कर्मचारी महासंघ ने दिवाली से पूर्व कर्मचारियों का वेतन निर्गत करने का आदेश पारित करने की राज्य सरकार से मांग की थी. इस संबंध में महासंघ के संरक्षक शशांक कुमार गांगुली ने एक मांग पत्र के जरिए कहा था कि आगामी 24 अक्टूबर को दिवाली है, इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सरकार से दुर्गा पूजा की तरह दिवाली से पूर्व यानि, 24 अक्टूबर से पूर्व वेतन पारित करने का आदेश देने की मांग की थी. ताकि 2 लाख राज्यकर्मियों को भारी राहत मिल सके. इस बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के सोमवार को लिए गये फैसले पर उन्होंने खुशी जताई है