FeaturedJamshedpurJharkhand

आस्था दिखने लगी है श्री श्री हनुमान मंदिर में, जुटे सैकड़ो लोग हुई मंगल आरती

Faith is beginning to be seen in Sri Sri Hanuman temple, hundreds of people gathered, performed Mangal Aarti

जमशेदपुर। मंगलवार को श्री श्री हनुमान मंदिर साक्ची जमशेदपुर में मंगल आरती हुई जुटे सैकड़ो लोग बटे खीर और लड्डू ,मंगल आरती की शोभा बढाने शहर आये बक्सर के चर्चित लोक गायक अशोक मिश्रा भी बजरंबली बलि के चरण में शीश झुका मंगल आरती में शरीक हुए , मंगल आरती के बाद प्रसाद वितरण कर अशोक मिश्रा ने उत्सुकता से सनातन उत्सव समिति के सदस्यों संग मन्दिर के निर्माण कार्य मे आ रहे अवरोध पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि एक तरह पूरा देश हिन्दू और हिंदुत्व के लिये निरन्तर आगे बढ़ रहे है तो दूसरी तरफ इस मंदिर को मैं लगभग 20 वर्षो से देखते आ रहा हूं इसकी भव्यता और शहर के बीच चौक पर प्रभु श्री हनुमान की हो रही आरती हिन्दूतव का सजग और सार्थक प्रहरी के रूप में भविष्य को इंगित करता है , लेकिन दुर्भाग्य है कि अबतक मन्दिर निर्माण नही हो पाया है कारण कोई भी हो लेकिन मन्दिर निर्माण होना चाहिए और शहर के प्रबुद्ध लोग इसकी पहल करें साथ ही मन्दिर की भव्यता बरकार रहे और मन्दिर निर्माण कार्य हो ताकि देश मे हिन्दू और हिंदुतब का अलख जगता रहे बताते चले कि अशोक मिश्रा दो दिनों तक शहर में कार्यक्रम है और 4 तारीख को नोवामुंडी कार्यक्रम के बाद आगामी 6 अगस्त को कल्पना पटवारी के साथ कार्यक्रम में शिरकत करेंगे ।
मंगल आरती में सनातन उत्सव समिति के संस्थापक सदस्य चिन्टू सिंह, वीर सिंह, अप्पू तिवारी, ललित राव, कुलदीप सिंह, चुनमुन सिंह, मनीष सिंह, प्रतीक सिंह, अमृत सिंह, अभय सिंह, लक्की सिंह, साहिल पति, सन्नी कुमार, विशु कुँवर,बीरेंद्र भुइयां, राज शर्मा , सुजल कुमार, भोलू कुमार, दीपक शुक्ला, अदिय्य सिंह समेत अन्य मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button