FeaturedJamshedpurJharkhand

दिनेश कुमार के हस्तक्षेप पर टुइलाडुंगरी में अग्निपीड़ित परिवार को शौर्य संस्था ने पहुंचाई मदद

जमशेदपुर। गोलमुरी अंतर्गत टुइलाडुंगरी निवासी एक अग्नि पीड़ित परिवार को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने वित्तीय मदद के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराया। बसंत पात्रो के कच्चे मकान में सोमवार देर शाम शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे घर के सामान, कपड़े सहित नगद रुपये भी जलकर पूरी तरह नष्ट हो गये. आग की विभीषिका से विद्युत तार, पलंग एवं गद्दे तक ख़ाक हो गये थे। जानकारी मिलते ही पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार अग्निपीड़ित पात्रो परिवार से मिलने पहुँचे थें और मदद का भरोसा दिया था। मंगलवार सुबह दिनेश कुमार की अपील पर शौर्य संस्था के संस्थापक अमरजीत सिंह राजा ने पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आयें। दिनेश कुमार ने अग्नि पीड़ित परिवार को अपनी ओर से और अमरजीत सिंह राजा के सहयोग से तत्काल पाँच हज़ार रुपये नकद मदद राशि दिया. साथ ही बच्चों के किताब कॉपी और स्वेटर उपलब्ध कराने पर सहमति जताया। इसके साथ ही शौर्य संस्था के मार्फ़त पीड़ित परिवार के लिए राशन सामग्री, गद्दा, कपड़े सहित कुछ साड़ीयां उपलब्ध करवाया।.इसके साथ ही त्वरित अस्थाई निर्माण के लिए ब्लूस्कोप के टिन शेड, रॉड और 5 कंबल भी मदद के रूप में मुहैया कराया गया है।.भाजपा नेता दिनेश कुमार ने कहा कि तत्काल राहत सामग्री उपलब्ध कराई गयी है ताकि किसी तरह पीड़ित परिवार की जीवन पटरी पर लाई जा सके. कहा की आगे भी हर संभव मदद की जायेगी। दिनेश कुमार ने शहर के सक्षम लोगों और सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ताओं से भी उक्त अग्निपीड़ित परिवार की मदद को आगे आने का आह्वाहन किया है। मौके पर दिनेश कुमार सहित अमरजीत सिंह राजा, अशोक सामंता, किशोर कुमार राजा, सुदीप दास, कामेश्वर साहू, रोशन सिंह, अनिल अग्रवाल, गोबू दा मौजूद थें।

Related Articles

Back to top button