राजेश कुमार झा –
नई दिल्ली । गाजियाबाद कौशांबी। ऑनलाइन वेबसाइट के जरिये हुई शादी के बाद महिला ने पति और ससुर पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने का मुकदमा दर्ज कराया है। महिला का आरोप है कि पति ने दहेज नहीं देने पर उन्हें कमरे में बंद कर भूखा रखा।
महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि नोएडा के मंदिर में शादी के बाद पति उन्हें ससुराल में चेन्नई ले गया था। पांच दिन तक दोनों के बीच संबंध ठीक रहे, लेकिन अचानक उनके प्रति पति का व्यवहार बदल गया। पति ने दहेज में 30 लाख रुपये नहीं लाने पर तलाक देने की धमकी दी। उन्होंने पैसों से इन्कार किया तो ससुरालियों ने प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उन्हें कई दिन तक खाना नहीं दिया जाता था। इतना ही नहीं, आरोपी पति भूख से तड़पने पर पिटाई व क्रूरता भी करता था। तीन महीने पहले वह पति के चंगुल से छूटकर घर वापस आ गई। कौशांबी थाने जाकर शिकायत दी और पति की हरकतों को मोबाइल में दिखाया। एसीपी इंदिरापुरम का कहना है कि मामले की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।