दशहरा पर चार दिन 24 घंटे विधुत उपलब्ध कराने की मांग
नेहा तिवारी
प्रयागराज;नवरात्रि पर विजली कटौती से परसान जनता ने मुख्यमंत्री को पत्र भेज कर दशहरा भरत मिलाप पर लगातार चार दिन 24 घण्टे विधुत सपलाई किए जाने की माग की है जिले के जनता का कहना है कि हिन्दुओ का दशहरा भरत मिलाप महत्वपूर्ण त्यौहार है ।नगर के लोगों का कहना है कि यह रोशनी का पर्व है। लाखो जनता दशहरा और भरत मिलाप में सजावट देखने मंझनपुर मनौरी दारानगर आदि कस्बे में पहुचती हैं लेकिन विधुत कटौती से दशहरा और भरत मिलाप का मेले का आकर्षण चौपट हो जाता है। इतना ही नहीं दशहरा में अधेरा होने के बाद अपराध बढते है मनचले महिलाओं से छेड़छाड़ करते हैं। और जेब कतरे मेले में आई हुई जनता का जेब काट के मालामाल हो रहे हैं। नगर वासियो का कहना है कि विधुत अधिकार त्यौहार पर विधुत कटौती कर योगी सरकार की छवि पर दाग लगा रहे हैं। जनता ने कहा कि त्यौहार के पहले विधुत खंबो में ढीली तार दुरुस्त कराया जाए जिससे शार्ट सर्किट से भी निजात मिल सके अपराध रोकने और मेले के आकर्षण को बढाने को लेकर जनता ने मुख्यमंत्री से चार दिन की लगातार विधुत सप्लाई 24 घण्टे की मांग की है।