FeaturedJharkhandSaraikela-kharshawa

दशरथ गराई के नेतृत्व में सकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोड़ झामुमो की सदस्यता हासिल की

सरायकेला । राजखरसावां विधानसभा क्षेत्र के मुड़िया पंच्यात में झामुमो विधायक दशरथ गराई के नेतृत्व में सकड़ों लोगों ने अन्य दलों को छोड़ झामुमो की सदस्यता हासिल की। जिसमें मुख्य रूप से राजु खान,nआशिफ खान अफजल हुसैन, असद हुसैन, विकास दस, ऐनुल रहीम, परकश मंडल, संजय मुर्मू, बलराम हेमब्रेम, विकास कुमार, राजीव सिंह सरदार, राहुल गोराई, राकेश गोराई, सोनू गोराई,राहुल कुमार मोहम्मद कलीम, मोहम्मद इरफान,राज कुमार, रिंकू चक्रवाती, मोहम्मद वशीउल्ला, फैजान अंसारी, राजा अंसारी इनामुल अंसारी, पिंटू सिंह फिरोज़ शमीम अख्तर अशिफ दानिश,वसीम,रहमत,मंजूर, सऊद, शाकिब, आदि लोग शामिल सदसों को विधायक दशरथ गगराई झामुमो सरायकेला खरसावां जिला अध्यक्ष डॉक्टर शेवेंदु महतो बाबर खान अयूब खान ने पार्टी का पट्टा
उड़कर और माला पहना कर स्वागत किया। मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज झारखण्ड में मज़बूत हेमंत सरकार के काम से प्रभावित होकर युवों का बड़ा हिस्सा झामुमो में शामिल होकर पार्टी के मजबूत इरादे को एक बल दिया है। मौके पर बाबर खान ने कहा झामुमो की नीति सिद्धांत से पूरा झारखण्ड प्रभावित हो रहा है जिस का परिणाम है कि आज

बड़ी संख्या में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण किया है। बाबर खान ने कहा वक्त की पुकार है झामुमो जो जात और धर्म से उठ कर जमता की राजनीत करने में विश्वास रखती है। यही करण है आज लोग गुरु जी शिबू सोरेन के हाथों को मजबूत कर रहे हैं। इस मौके पर मुकदर हुसैन फयाज खान मनीउल हुसैन,अयूब खान जावेद अख्तर जुबेर अंसारी ने भी अपने विचारों को रखा अंत में धन्यवाद राजू खान ने किया. संचालन मोहम्मद मैनुद्दीन ने किया।

Related Articles

Back to top button