FeaturedJamshedpur

सिदगोड़ा थाना पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता पुलिस ने छिनतई के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को धर दबोचा।साथ ही किया कई मामलों का खुलासा।

जमशेदपुर;सिदगोड़ा थाना पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जहां पुलिस ने छिनतई के घटना को अंजाम देने वाले दो अपराधी को धर दबोचा ।घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिना कुमारी नामक महिला विगत 14 अक्टूबर को कन्या पूजन हेतु अपने साकची स्थित आवास से बिरसानगर गई थी , जहां से लौटने के क्रम में बिरसानगर से मर्सी अस्पताल जाने वाले सड़क पर इंदु चौहान नर्सिंग होम 100 मीटर पर दोपहर के दो बजे उनसे छिनतई की घटना घटित हुई, इस मामले में जिला प्रसाशन की विशेष टिम का गठन कर छापेमारी करते हुए घटना को अंजाम देने वाले रोहित कर्मकार और सौरव बाग को गिरफ्तार कर लिया है, दोनों ही बिरसानगर थाना क्षेत्र के निवासी है, इनकें पास से पुलिस ने छीने गए सोने का चैन , एक मोटरसाइकिल एवं एक मोबाइल फोन को जब्त किया है, पुलिस ने दोनों ही अपराधियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

Related Articles

Back to top button