त्रिपुरा में हो रहे अल्पसंख्यकों पर जुल्म के खिलाफ रुहूल जमील के नेतृत्व में प्रदर्शन

जमशेदपुर। कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग झारखण्ड द्वारा उपायुक्त के माध्यम से राष्ट्रपति को एक बिग आपन देने का फैसला किया गया और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग झारखण्ड पुर्वी सिंहभूम पुर्व जिला अध्यक्ष क्रांतिकारी नेता अल्हाज रुहुल जमील अहमद के नेतृत्व में प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष ने कहा कि त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जुल्म पर राज्य सरकार त्रिपुरा प्रदेश के मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देव दंगों को रोकने में विफल हो गई है। विगत कई दिनों से पूरा प्रदेश में एक धर्म विशेष जाती के खिलाफ सम्प्रदायिक सौंदर्य बिगाड़ने जाने का काम किया जा रहा है और सरकार खामोश है, त्रिपुरा में हैवानियत का नंगा नाच हो रहा है।।साथ आकर शासन खामोश है। चुके देश में एक कानून है शेखपुरा सरकार गंगा ओके विरोध कार्रवाई तो नहीं कर रही है। इस घटना क्रम से एक साजिश की बू आती है जिससे सारा देश सरकार फॉर रहा है धर्म सबको चौड़ा जा रहा है धार्मिक किताबों को चलाई जा रही है तिरुपुर मैं फौज उनके खिलाफ देश विरोधी कार्य कर रही है।इसलिए मांग करते हैं कि फिर पूरा सरकार को अविलंब खास क्या जाए और अल्पसंख्यको को जान माल की सुरक्षा किया जाए फिर पूरा सरकार पूरी तरह से विफल हो गई है अगली सभी मांगो के द्वारा नेताओं कार्यकर्ता धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक अधिकारों के रक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता प्रकट करते हैं इस प्रकार की घटनाओं को देखते हुए यह प्रतिक होता है कि त्रिपुरा में भाजपा की सरकार भाजपा के कार्यकर्ताओं द्वारा घटना को जाम भेजा रहे हैं जिससे सरकार पर शक की बू आती है इस कार्यक्रम को सफल बनाने में इंतिखाब वासती तनवीर खान दिल नवाज मो शहजादा मो मुस्तफा चांद वारसी गुफरान हुसैन सलीम अख्तर भी दास अधिवक्ता मो नाजीम जाहिद अली शकील अहमद।