त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों पर हो रहे जूल्म को रोका जाए : रूहुल जमील

जमशेदपुर; त्रिपुरा में अल्पसंख्यकों पर हों रहे जुल्म के विरोध में केन्द्र सरकार का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं।।मैं रुहुल जमील अहमद पुर्व जिला अध्यक्ष पुर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग एवं बंगाल विधानसभा चुनाव प्रभारी , पश्चिम सिंहभूम लोक सभा प्रभारी, प्रधानमंत्री की।त्रिपुरा में आए दिन एक विशेष धर्म जाति के विरोध में जुल्म हो रहा है एवं धर्म स्थल पर गंदी गंदी गालियां दी जा रही है। रैलियां निकाली जा रही है। रैलियों में बद्दी बद्दी नारे लगाए जाते हैं और प्रदेश की सरकार एवं प्रशासन मूर्ख दर्शन बने रहते हैं और एक तमाशा बीन की तरह पूरी घटनाओं को होते हुए देखते हैं जो ने हाय थी शर्म की बात है। इस घटना से त्रिपुरा ही नहीं पूरे हिंदुस्तान दुनिया की नजरों में शर्मसार हुआ है। प्रधानमंत्री से मेरी आपसे आग्रह है त्रिपुरा में हो रहे अल्पसंख्यक पर जुल्म को रोका जाए और त्रिपुरा सरकार को अभिलंब बर्खास्त की जाए क्योंकि त्रिपुरा सरकार पूरी तरह विफल है
जिन की विफलताओं पर कोई शक नहीं है। इस तरह की घटनाएं इसके प्रमाण हैं इस घटना के विरोध में पूरे देश में विरोध प्रकट होना चाहिए। आपसे मेरी अनुरोध है त्रिपुरा प्रदेश पर विशेष ध्यान दिया जाए ताकि इस तरह की घटनाएं त्रिपुरा ही नहीं पूरे देश में कहीं भी नहीं हो सके।