त्याग तपस्या और बलिदान के लिए जाना जाता है सिख समाज, दूसरे समाज को सिख समाज से सेवा भाव सीखने की जरूरत- दिनेश कुमार
पटना साहिब गुरुद्वारा में सम्मानित हुए जमशेदपुर के सामाजिक कार्यकर्तागण
श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के 417 वें प्रकाशपर्व के अवसर पर सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोविन्द सिंह जी महाराज की जन्मस्थली तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना_साहिब जी गुरुद्वारा में चल रहे कार्यक्रम में आज भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार, झारखंड सिख प्रतिनिधि बोर्ड के प्रधान गुरचरण सिंह बिल्ला, प्रोबिर चटर्जी राणा, जतिंदर सिंह बब्बू, रंजीत सिंह सेखों, सुरेंद्र सिंह शिंदे, करन सिंह, गुरदीप सिंह लाडी, मनजीत सिंह औलख, कमलजीत सिंह बबलू, गुरमीत सिंह विक्की आदि को सरोपा भेट कर सम्मानित किया गया, पटना साहिब गुरुद्वारा के महासचिव इंदरजीत सिंह ने अपने कक्ष में भी सभी का स्वागत किया, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश कुमार ने कहा कि सिख समाज त्याग तपस्या और बलिदान के लिए जाना जाता है दूसरे समाज को सेवा भाव सिख समाज से सीखने की जरूरत है, गुरु ग्रंथ साहब के 417 वे प्रकाश उत्सव में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में गाय घाट गुरुद्वारे में सभी लोग सम्मिलित हुए।