FeaturedJamshedpurJharkhand

साकची गुरुद्वारा में सोमवार को मनेगा गुरु तेग बहादुर जी का 347वां शहीदी दिहाड़ा

जमशेदपुर । सिखों के नौवें गुरु हिन्द की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी का 347वां शहीदी पर्व पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव से साकची गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को मनाया जायेगा।
साकची गुरुद्वारा के प्रधान निशान सिंह ने बताया कि शहीदी दिवस को समर्पित विशेष कीर्तन दीवान का आयोजन गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी साकची द्वारा सोमवार को आयोजित होगा।
शहीदी पर्व को समर्पित अखण्ड पाठ का आरंभ हो चुका है जिसकी समाप्ति सोमवार को करीब सुबह 11:00 बजे होगी। महासचिव परमजीत सिंह काले और शमशेर सिंह सोनी ने बताया कि 10:30 बजे से 11:30 बजे तक साकची गुरुद्वारा साहिब के ग्रंथी बलदेव सिंह गुरमत विचार साझा करेंगे जबकि 11:30 बजे से 12:30 बजे तक भाई साहब भाई गुरशरण सिंह जी अमृतसर वाले (हजूरी रागी गुरुद्वारा साहिब साकची) गुरबाणी कीर्तन द्वारा संगत को निहाल करेंगे।
अरदास उपरांत गुरु का अटूट लंगर संगत के बीच बंटेगा। प्रधान सरदार निशान सिंह तथा उनकी पूरी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गयी है साथ ही साथ उन्होंने संगत से अपील की है कि कीर्तन दरबार में शामिल होकर गुरु घर की खुशियां प्राप्त करें।

Related Articles

Back to top button