तुस्टीकरण की राजनीति नही करे सरकार बल्कि सभी धर्मो का करे सम्मान :- सनातन उत्सव समिति
जमशेदपुर;सनातन उत्सव समिति के संस्थापक अध्यक्ष चिंटू सिंह ने वर्तमान सरकार द्वारा झारखण्ड सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देश पर कड़ा एतराज जताते हुए राज्य सरकार पर तुस्टीकरण का आरोप लगाते हुए सनातनियो का अपमान करने का आरोप लगाया है साथ ही चिंटू सिंह ने कहा कि राज्य सरकार को सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए खासकर मंगलवार को सुबह 8 बजे से 10 बजे हनुमान पढ़ने और सन्ध्या में 5 बजे से 7 बजे तक आरती के लिये भी छूट देनी चाहिए ,रामनवमी में सभी हिन्दू धर्म प्रेमियों को 10 दिनों का अवकाश दे देना चाहिए अगर ऐसा करने में सरकार अक्षम्य है तो इसे मुश्लिम धर्म को बढ़ावा और बाकी धर्मो को कमजोर करने का प्रयास होगा ,चिंटू सिंह ने कहा कि सरकार अपने फैसले पर पुर्नविचार करना चाहिए और सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए ,अन्यथा हिन्दुओ के आक्रोश में राज्य की मानसिक दिवालिया घोषित कर सता के अहंकार में जलना तय हो जाएगा ।