FeaturedJamshedpurJharkhandNational
तीशा ज्वेलर्स का जमशेदपुर में खुलेगा शोरूम : मनीष गोयल
जमशेदपुर। बिष्टुपुर स्थित रामाडा रिसोर्ट में लगाए गए दो दिवसीय एकज्वीशन में तिशा ज्वेलर्स स्टॉल के संचालक मनीष गोयल ने बताया कि शीघ्र ही जमशेदपुर में तीशा ज्वेलर्स का शो रूम खुलने वाला है । उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि तीशा ज्वेलर्स अपने आप में एक ब्रांड है । यह एक ओरिजनल डायमंड है , जिसका डिमांड पूरे दुनिया में है और इसकी गुणवत्ता की जांच वल्ड की फेमस रेटिंग एजेंसी जीआईए ने किया है । मनीष गोयल ने आगे बताया कि यह एक लैवग्रॉन डायमंड है जो मशीन के द्वारा बनाया जाता है और डायमंड इंडस्ट्री का फ्यूचर भी है। इसकी डिमांड ग्राहकों के बीच काफी बढ़ रही है और माइन्स डायमंड से 80% कम दाम में भी उपलब्ध है जो खासकर मीडियम क्लास के लोगों के लिए एक बहुत बड़ा ऑप्शन है ।