FeaturedJamshedpur

नारी सनमान के लिए भारत में बने कड़े क़ानून:हरविंदर

जमशेदपुर। जमशेदपुर के प्रचारक हरविंदर सिंह जमशेदपुरी ने भारत में नारी सनमान के लिए कड़े क़ानून बनाने की माँग केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार से की है उन्होंने कहा ही हर दिन कोई न कोई घटना हमरी (बहु बेटियों )ओरत के साथ हमें सुनने को मिलती है जो एक चिंता का विषय है गत दिनो पहले 26 दिसम्बर को भी दिल्ली में एक सिक्ख बच्ची का मामला सामने आया था जिसमें उस बच्ची के साथ दुस्करम किया गया। उसके केश क़त्ल कर उसके महूँ में कालिक पोत कर सरे बाज़ार घुमाया गया ओर लोग खड़े तमाशा देखते रहे उन्होंने कहा कोई भी बच्ची किसी भी धर्म की हो एक समान है किसी के साथ भी अगर जासती होती है तो उसे बर्दश नहीं किया जाना चाहिए जो भी ग़लत करे तो क़ानून बना कर तुरत उसे फाँसी पर लटका देना चाहिए उन्होंने कहा बहुत से एसे देश है। जहां तुरत करवाई करते हुए मुजरिम को उसके किए की सजा सब के सामने दे दी जाति है ओर ज़रूरत है की एक क़ानून हमारे समाज की बहु बेटियों के लिए बने वो कहते है की जिस दिन क़ानून बन गए तो कोई बेटी दहेज के लिए जलाई नहीं जाएगी कोई बेटी पेंदा होने से पहले मारी नहीं जाएगी हरविंदर के अनुसार जिस समाज में ओरत की कदर नहीं होती वो समाज अच्छे काम की कल्पना भी कभी नहीं कर सकता।

Related Articles

Back to top button