FeaturedJamshedpurJharkhand

तीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के पूर्व उपसभापति वाइस प्रेसिडेंट विशेश्वर खान नहीं रहे


जमशेदपुर। गोलमुरी टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के लिए यह अत्यंत और दुखद अपूरणीय क्षति है। खां ने अपने अधिकतर जिंदगी मजदूरों के सेवा में ही बिताया तथा टिन प्लेट यूनियन में उन्होंने अपना बहुमूल्य 18 साल वाइस प्रेसीडेंट के तौर पर बिताया।आज दुख की इस घड़ी में यूनियन उनके परिवार के साथ है तथा हम सभी यूनियन की ओर से उनके परिवार के प्रति शोक संवेदना प्रकट करते हैं और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करते हैं श्री खां के शोक सभा में गोलमुरी टिंन प्लेट वर्कर्स यूनियन के प्रेसिडेंट श्री राकेशवर पांडे ने गहरा शोक प्रकट किया साथ ही सभी अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने सभा में भाग लेकर उनके दिवंगत आत्मा को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित किया। शोक सभा में यूनियन के निम्नलिखित अधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों ने भाग लिया, मुख्य अधिकारियों में श्री राकेशवर पांडे, परविंदर सिंह सोहल, सतनाम सिंह, गौतम डे, मुन्ना खान,मनोज कुमार सिंह, रमेश राव, साईं बाबू राजू, वकील खान, जगजीत सिंह, संजय कुमार, भूपेंद्र कुमार सिंह तथा कार्यकारिणी सदस्यों में राजकुमार सिंह, संग्राम सिंह, राम किशोर दास, कलाम नबी खान संजीव प्रसाद, जयशंकर सिंह काशीनाथ राय, रणजीत सिंह, राकेश कुमार दिलबागी, बलदेव सिंह, श्रीमती इरावती लाकड़ा, अमृत कुमार झा, सुजीत कुमार दास, निरंजन महापात्र,फतेह चंद मांझी, सुरेश कुमार मिश्रा, एम शेखर, गजराज सिंह, विनय कुमार साहू, कुंदन कुमार सिंह, नवल किशोर सिंह, नवजोत सिंह सोहल, अनिल कुमार, सूर्य भूषण शर्मा, और विकास कुमार सिंह सम्मिलित हुए।

Related Articles

Back to top button