FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तीज की पूजा कर मंदिर से लौट रही मानगो की सीमा सिंह के गले से सोने का चैन और मंगलसूत्र की हुई छीनताई, अपराध हुआ बेकाबू – विकास सिंह

जमशेदपुर।
मानगो गुरुद्वारा रोड में रहने वाली सीमा सिंह तीज का व्रत की हुई है तीज की पूजा करने हुए अपने घर से मानगो पुल के समीप स्थित मंदिर में संध्याबेल गई हुई थी। पूजा कर लौटते समय घर से महज 50 फीट दूरी में मोटरसाइकिल में सवार दो अपराधियों ने सीमा सिंह के गले से सोने का चेन और मंगलसूत्र जिसकी कीमत लगभग तीन लाख हैं छीन कर फरार हो गए । सीमा सिंह के पति मुन्ना सिंह ने मामले की जानकारी भाजपा नेता विकास सिंह को दिया भाजपा नेता विकास सिंह सीमा सिंह के घर जाकर मामले की जानकारी लेते हुए सीसीटीवी फुटेज के साथ मामले की जानकारी मानगो थाना प्रभारी को देते हुए अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग किया । विकास सिंह ने कहा कि घनी आबादी के बीच संध्या 6:00 बजे अपराधियों के द्वारा सोने के चेन और मंगलसूत्र की चिंताई अपराधियों के बड़े हुए मनोबल को दर्शा रहा है विकास सिंह ने कहा कि तीज के पर्व में महिलाएं घर में रखे गहने पहनकर अपने पति की दीर्घायु की कामना करती है । गले में गले में दो-दो सोने के चैन और मंगलसूत्र देखकर अपराधियों ने सीमा सिंह को निशाना बनाया है

Related Articles

Back to top button