FeaturedJamshedpur

कुवैत में जमशेदपुर के कमलजीत सिंह कि विस्फोट में हुई मौत में शव को लाने को लेकर मुआवजे पर जीच कायम

मुआवजे का जब तक एग्रीमेंट नहीं होता तब तक नहीं लेंगे शव : परिजन

जमशेदपुर। कुवैत के सरकारी केएनपीसी रिफायनरी में हुए विस्फोट में जमशेदपुर के टूइलाडूंगरी के रहने वाले 35 वर्षीय सरदार कमलजीत सिंह की हुई मौत में मुआवजे को लेकर जिच कायम है। गौरतलब है कि पिछले 14 जनवरी की सुबह लगभग 11:00 बजे केएनपीसी रिफाइनरी में विस्फोट हो गया था जिसमें जमशेदपुर के कमलजीत सिंह सहित अब तक चार भारतीय मजदूरों की मौत हो चुकी है और लगभग दो दर्जन गंभीर रूप से घायल है। कमलजीत सिंह के बड़े भाई सरदार अर्जुन सिंह ने बताया कि 8 से 10 महीने के करार पर अरबी इंटरटेक कंपनी के माध्यम से 15 नवंबर 2021 को कुवैत के अरबी इंटरटेक कंपनी में योगदान दिया था। केएनपीसी रिफाइनरी में 14 जनवरी की हुई विस्फोट में गंभीर रूप से घायल कमलजीत सिंह की मौत अस्पताल के आईसीयू में 26 जनवरी की सुबह 6:30 हो गई।कमलजीत सिंह की फाइल फोटो बच्ची के साथ अस्पताल में वो वेंटिलेटर पर थे। मृतक की पत्नी सरबजीत कौर के साथ उनका 5 साल की एक बेटी और 7 माह का एक बेटा है। मलकीत सिंह ने बताया कि विस्फोट में जब जख्मी उनके जीजा कमलजीत सिंह हुए थे तो कुवैत कुवैत में भारतीय एंबेसी से बार-बार आग्रह किए जाने के बाद भी वीजा निर्गत नहीं किया गया, जिसके चलते वे लोग अपने रिश्तेदार को देख भी नहीं सके। इसके अलावा मुआवजे को लेकर कुवैत के एंबेसी का कहना है की 3 से 6 महीने का समय लग जाएगा जबकि भारतीय एंबेसी का कहना है कि मुआवजे के सेटलमेंट में 2 से 3 साल का समय लग जाएगा। हालाकि मुआवजा दिलाने की जिम्मेदारी भारतीय एंबेसी की होती है लेकिन वे लोग लापरवाही बरत रहे हैं। मलकीत सिंह का कहना है कि जब तक मुआवजे का सेटलमेंट नहीं हो जाता है तब तक वह लोग अपने रिश्तेदार के शव को नहीं लेंगे।

सिख समाज को मृतक के परिजन को आर्थिक सहायता के लिए आगे आने की जरूरत : परविंदर सिंह सोहल

कमलजीत सिंह की हुई मौत के बाद शहर के सिख समाज मृतक के परिजन को तब तक एक पैसे का भी आर्थिक सहयोग नहीं दिला सका है चाहे समाजसेवी हो या गुरुद्वारे से संबंधित पदाधिकारी लोग ही क्यों ना हो। इस संबंध में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट एवम न्यूज धमाका के निदेशक परविंदर सिंह सोहेल ने कहा कि शहर के गुरुद्वारों और सिख समाज के लोगों को मृतक कमलजीत सिंह के परिजन को आर्थिक सहायता पहुंचाने के लिए आगे आने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वे खुद अपने स्तर से मृतक को सुविधा दिलाने का प्रयास करेंगे। हालाकी घटना की जानकारी मिलने के बाद भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता एवं पूर्व विधायक कुणाल सारंगी, जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय, सेंट्रल गुरुद्वारा के प्रधान गुरमुख सिंह मुखे, पूर्व प्रधान सरदार शैलेंद्र सिंह सहित कई नेता और दिग्गज मृतक के परिजन से मिले लेकिन अब तक किसी तरह का भी आर्थिक सहयोग वह नहीं दिला सके हैं। इस संबंध में मलकीत सिंह का कहना है कि यही घटना किसी सांसद, विधायक मंत्री या उच्च सरकारी पदाधिकारी के परिवार या रिश्तेदार के साथ हुई होती उनका हर काम और हर सुविधा आसानी से मिल जाता लेकिन एक आम आदमी को कई कठिनाइयों से गुजरना पड़ता है।

Related Articles

Back to top button