FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तार कंपनी में बोनस समझौता संपन्न

जमशेदपुर। तार कंपनी में बोनस समझौता का हस्ताक्षर किया गया जो लगभग 13.32% होगा और जिसके तहत कर्मचारियों के बीच एक करोड़ 92 लाख रुपया बांटा जाएगा हालांकि फॉर्मूला के तहत एक करोड़ 57 लाख हो रहा था लेकिन अध्यक्ष के विशेष आग्रह पर कंपनी के प्रबंध निदेशक द्वारा 35 लाख रुपया एक्स्ट्रा दिया गया जो लगभग एक करोड़ 92 लाख हो रहा है और वह लगभग 540 कर्मचारियों के बीच बटेगा और बैंक में पैसा दिनांक 10 अक्टूबर 2023 तक चल जाएगा हस्ताक्षर करने वालों में प्रबंधन की तरफ से प्रबंध निदेशक अभिजीत ननोटी,जेके सिंह ,विजयंत कुमार, उमा नाथ मिश्रा,शिल्पी शिवांगी और यूनियन के तरफ से अध्यक्ष राकेश्वर पांडे पंकज सिंह ,श्रीकांत सिंह गुरविंदर सिंह अमरीक सिंह ,मनजीत सिंह दानिश शंकर तिवारी मनजीत सिंह और जाम को यूनियन के तरफ से अमित सरकार, मनजीत सिंह, रविंद्र सिंह मनोज कुमार ,समीर महतो ,रमेश कुमार उपस्थित थे कर्मचारियों को अधिकतम 54 000 और न्यूनतम 15500 मिलेगा।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker