FeaturedJamshedpurJharkhandNational

तांतनगर प्रखंड के काठभारी पंचायत के गाडा बांदा मध्यम सिंचाई योजना का शिलान्यास विधायक ने किया

चाईबासा: तांतनगर प्रखंड के काठभारी पंचायत के गाडा बांदा मध्यम सिंचाई योजना का शिलान्यास मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति के द्वारा किया गया। कार्यक्रम इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि सिंचाई योजना से हजारों ग्रामीणों को सीधा लाभ पहुंचेगा। इसके लिए किसानों ने मांग किया था, इसी को देखते हुए इनका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। इसका निर्माण हो जाने से स्थानीय किसानों को साल में दो-तीन सीजन खेती करने में आसानी होगी। झारखंड सरकार किसानों को हर सुविधा प्रदान कर रही है। जिससे उसकी उपज के साथ आमदनी बढ़ सके। इसके लिए कई योजना झारखंड सरकार लेकर आई है । इसका लाभ किसानों को जरूर लेना चाहिए। विधायक ने कहा कि मेरा प्रयास है कि मझगांव विधानसभा क्षेत्र में कोई उद्योग धंधा नहीं है। इसलिए अधिक से अधिक लोग खेती किसानी से जुड़कर अपने आर्थिक स्थिति को बेहतर कर सकते हैं । इसके लिए किसानों चेक डैम, सिंचाई नाला आदि के जरिए धान के साथ-साथ गेहूं और सब्जी की भी खेती साल भर करना चाहिए। साथ ही किसानों से भी कहना चाहता हूं कि वह अपने खेती का बीमा जरूर करवाये, बीमा करवाने से खेती में होने वाले नुकसान का भरपाई सरकार और बीमा कंपनी के द्वारा किया जाता है। जिससे किसानों को किसी भी सीजन में किसी प्रकार का नुकसान प्राकृतिक आपदा हो या अन्य प्रकार के नुकसान नहीं होगा। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई काठभारी मुखिया हीरो मोरा पुरती, मुण्डा काठभारी सेन्ट कैप्टेन, कुंवर हांसदा,उप मुखिया शैलेश कुमार हांसदा, राम सोरेन, राजेंद्र बोदरा, जितेंद्र सामड, कृष्ण हेम्बरोम, बाबूराम हांसदा, राहुल देव केशरी,बाबलू चाकी, दीपक हेमब्रम,छोटकू हांसदा,मेरी विजेता अल्डा, आदि।

Related Articles

Back to top button