FeaturedJamshedpurJharkhand

झारखंड सरकार ने 125 यूनिट बिजली मुफ्त कर लाखों ग्रामीणों को राहत प्रदान किया : निरल पूर्ति

चाईबासा । जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट के तहत कुमारदूंगी प्रखंड के छोटा रायकमन पंचायत के ग्राम परमसदा में मुख्य सड़क से लेकर जेरीसाईं तक पीसीसी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास और तांतनगर प्रखंड के चिटीमिटी पंचायत रुतासाई सीमा से बामेहुटुब होते हुए तोरलो नदी सीमा जाने वाली सड़क का शिलान्यास रविवार को मझगांव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक निरल पूर्ति के द्वारा किया गया। इस दौरान ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि इन दोनों सड़कों को लेकर ग्रामीण मांग किए थे कि जल्द से जल्द इनका निर्माण कार्य कराया जाए। इसको देखते हुए विभाग से संपर्क कर सड़क का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। मझगांव विधानसभा में एक लक्ष्य के तहत सभी जरूरत सड़कों को चिन्हित कर उनका निर्माण कार्य कराया जा रहा है। जिससे सुदूर क्षेत्र में बसे ग्रामीणों को मुख्य सड़क तक आने में किसी प्रकार की परेशानी ना हो। इसी को देखते हुए सभी सड़कों को प्राथमिकता के साथ पूरा किया जा रहा है। वर्तमान समय मुख्यमंत्री चंपाई दा के नेतृत्व में राज्य में विकास की एक नई लकीर खींची जा रही है। इसी के तहत 125 यूनिट तक लोगों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की गई है । इससे खास कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी सुविधा मिलने लगेगी। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 100 यूनिट बिजली फ्री किए थे, इसका लाभ लाखों लोगों को हुआ। अब 125 यूनिट बिजली मुख्यमंत्री चंपाई दा के द्वारा मुफ्त किया गया है, लाभ लेने वाले की संख्या 25% और बढ़ जाएगी। मुख्यमंत्री राज्य वृद्धा पेंशन योजना के तहत अनुसूचित जाति , अनुसूचित जनजाति के लाभुकों को 50 वर्ष से ही पेंशन का लाभ दिया जाएगा। इसके लिए पूरे राज्य में पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर पदाधिकारी लाभुकों का चयन करेंगे । विधायक ने कहा कि राज्य का विकास तभी संभव होगा जब आदिवासी , मूलवासी का विकास होगा। मुख्यमंत्री चंपई सोरेन कम समय में ही बिजली और पेंशन जैसे जनहित मुद्दों को प्राथमिकता के साथ पूरा कर रहे हैं। आम जनता की जरूरत को सिर्फ आदिवासियों के बेटा ही समझ सकता है। जिस कार्य को पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पूरा नहीं कर पाए उसको मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन पूरा करेंग। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य शशि भूषण पिंगुआ, प्रखंड प्रमुख प्रियंका हेंब्रम, उप प्रमुख बुधराम हेंब्रम, मुखिया ललिता हेंब्रम, मथुरा कॊंडाकेल, जगमोहन महाराणा, महेश दास, दिलीप बालमुचू, विभूति भूषण गोप , सिकंदर गोप , तांतनगर जिला परिषद सदस्य जवाहर बोयपाई, चिटिमिटी पंचायत मुखिया सीता सरदार पंचायत समिति सदस्य सलौनी सावैयां, बालेश्वर हेम्बरोम पंचायत समिति सदस्य, सुखलाल सरदार, गुरूचरण सावैयां, सोनाराम बानरा, जुरेन्द्र मुन्दुईया, हरि गोप, खाशपोखरिया पंचायत उपमुखिया सुभाष चन्द्र आल्डा हमेन्द्र गोप गुलशन सावैयां, देवकुमार बांदा,हरिश सावैंया, बुधराम कारोवा, राजेश सावैयां, उदय सिंह पुरती, रेंगो, सावैयां, चोकरो सावैयां, सतीश सावैयां समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker