FeaturedJamshedpurJharkhandNational

डॉ संजय गिरी ने लक्ष्मी पूजा के अवसर पर एक दर्जन पूजा पंडालो में पूजा अर्चना की

बहरागोड़ा। लक्ष्मी पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की शाम संपूर्ण मानवता कल्याण संघ के अध्यक्ष डॉ संजय गिरी ने अपनी टीम के साथ बहरागोड़ा विधानसभा के अमलागोड़ा, लोधाशूली, कटासमारा, कालापाथरा, ईचडा़शोल , मालुआ, दुधकुंडी, पारुलिया, कुमारडूबि व रागुंनिया गाँव का सार्वजनिक लक्ष्मी पूजा पंडालों का दौरा कर पालनहारी माँ लक्ष्मी से आर्शीवाद प्राप्त किये। लगभग सभी पूजा समितियों के सदस्यों ने अंगवस्त्र देकर श्री गीरि का स्वागत किया। उन्होंने पूजा कमिटी के सदस्यों के प्रति आभार प्रकट करते हुए उन्हें शरद पूर्णिमा व लक्ष्मी पूजा की बधाइयाँ दी। उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधन में कहा हर पूजा, पर्व, त्योहार में आपसी भाईचारा को बढ़ावा मिलता है। आपसी प्रेम और सद्भावना के साथ मिलजुल कर सौहार्दपूर्ण तरीके से सभी पर्व त्योहारों को मनाते हुए उसका भरपूर आनंद उठाना चाहिए। मौके पर राकेश दास, हेमकांत भुइयां, अमित पाल, नीलरतन सीट, मोंटू सांड, राजेश पातर, लालटू पाल, नयन पाल, गोबिंद ओझा, विशाल कुमार आदि उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker