डॉ मानस तीसरी बार बने अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री
जमशेदपुर: डा एम एस सिंह “मानस” लगातार तीसरी बार अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री चुने गए हैं। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पच्चीस एवं छब्बीस जून को आयोजित और पूर्व सांसद कुंवर हरिवंश सिंह के नेतृत्व में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की राष्ट्रीय प्रबंध कार्यकरिणी का चुनाव संपन्न हुआ जिसमे डा मानस को एकबार पुनः राष्ट्रीय महामंत्री चुना गया l एमएससी, एमबीए और टाटा स्टील के इंडस्ट्रियल रिलेशंस पर पीएचडी की योग्यता रखने वाले डा मानस टाटा स्टील की टाटा वर्कर्स यूनियन से जुड़े हुए हैं और टाटा उद्योग और औद्योगिक संबंधों पर कई किताबें भी लिख चुके हैं। दो दशकों से पत्रकारिता से जुड़ाव रखने वाले डा मानस कई वर्षो से क्षत्रिय समाज में संगठनात्मक कार्य करते रहे हैं।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा में वे राष्ट्रीय महामंत्री के रूप में झारखंड, बिहार, ओडिशा और पश्चिम बंगाल पर भी नजर रखेंगे। डा एम एस सिंह मानस के र्निविरोध निर्वाचन पर महासभा राष्ट्रीय युवा विंग के अध्यक्ष डा भागवत राजपूत और महामंत्री विवेक सिंह पंवार ने बधाई देते हुए के कहा है की डा मानस के पुनः निर्वाचित होने से उनकी विद्वता, संगठनात्मक क्षमता और अनुभवों का लाभ मुख्य संगठन के साथ साथ युवा इकाई और वीरांगना शक्ति को भी मिलेगा। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कु. हरिवंश सिंह और राष्ट्रीय वरिष्ठ महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू ने भी डा मानस को बधाई देते हुए विश्वास प्रकट किया है उनके कार्य करने के अलग अंदाज से संगठन को लाभ मिलता रहेगा।