FeaturedJamshedpur

डॉ नकुल चौधरी बने एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक


जमशेदपुर. शहर के एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक के खाली पद पर डॉ नकुल चौधरी को अतिरिक्त प्रभार दे दिया गया है. डॉ नकुल चौधरी पहले भी एमजीएम अस्पताल के उपाधीक्षक के पद पर कार्यरत थे. उनका तबादला सरायकेला-खरसावां जिले में कर दिया गया था. वहां के सरायकेला सदर अस्पताल के उपाधीक्षक के ही पद पर वे कार्यरत थे. अब चूंकि एमजीएम अस्पताल में लगातार यह पद खाली था, इस कारण डॉ नकुल चौधरी का पदस्थापन फिर से कर दिया गया है. वे सरायकेला और जमशेदपुर में एक साथ कामकाज देखेंगे. उनका पोस्टिंग सरायकेला-खरसावां जिला होगा जबकि अतिरिक्त प्रभार जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल का भी होगा. डॉ अरुण कुमार एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक (सुपरीटेंडेंट) के पद पर बने रहेंगे. डॉ अरुण कुमार और डॉ नकुल चौधरी को एक साथ मिलकर अब कामकाज करना होगा.

Related Articles

Back to top button