FeaturedJamshedpurJharkhand

डॉ.ओ पी आनन्द का मेडिकल शोध विषय पेटेंट आवेदन स्वीकृत

आदित्यपुर । आदित्यपुर-2 के मार्ग संख्या-4 स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के चेयरमैन डॉ ओमप्रकाश आनन्द के द्वारा भारत सरकार, मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स के इन्डियन पेटेन्ट विभाग के कोलकाता शाखा में समर्पित अत्याधुनिक मेडिकल साइंस पर आधारित पेटेन्ट आवेदन को स्वीकार कर लिया गया है।
कोलकाता पेटेन्ट ऑफिस के द्वारा डॉo आनन्द को शुक्रवार को अपने ऑफिस में बुलाकर इसकी सूचना दी गई । इंग्स, मोलिकुल, मेडिसिन ऑफिस में बुलाकर इसकी सूचना दी गई ।अनुसंधान मेडिकल साइंस से संबंधित है, जिसका विषय है है-श्मोलिकुल बेस्ट फॉर्मूला फॉर पर फार्माकोलोजिकल , फॉर्मूलेशन आफ डंगस
, मोलिकुल , मेडिसिन अप्लिकेबुल टू चेक, कण्टोल एंड मॉडिफाइड दी। पैथोलॉजिकल ऑर फिजियोलॉजिकल पार्टिकल मॉलिक्यूल ईटीसी ऑफ़ गैसियस, लिक्विड एंड सॉलि़ड नेचर कंपोजीशन रिस्पांसिबल फॉर जेनरेटिव, मॉडिफाई एंड अग्रेभेटिनग दी डिजीज एंड डिजीज प्रोसेस लीडिंग टू कार्डियक एरेस्ट एंड डेथ है। डॉ० आनन्द ने इसे मेडिकल साइंस की असाधारण तकनीकी बताया तथा कहा कि इसे निखार कर अद्भुत बनाने का प्रयास किया जा रहा है। और देश एवं विदेश के रिसर्च संस्थानों से विभिन्न स्तर पर सहयोग हेतु बातचीत चल रही है और न्यूयॉर्क, अमेरिका के विश्वस्तरीय चिकित्सा एवं अनुसंधान संस्थान हेकेनसेक मेरिडियन हेल्प पेलिसाडेस मेडिकल सेंट्रल से सच करने की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है । जिसमें फरवरी 2023 से प्रारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने राज्य सरकार से अपने रिसर्च पेटेंट विषय को सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है। जिससे कि राज्य के लोगों को इसका लाभ मिल सके और कहा कि उन्हें राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बना गुप्ता से सकारात्मक सहयोग का आश्वासन प्राप्त हुआ है।उन्होंने पूर्व स्वास्थ्य मंत्री रामचन्द्र केसरी, पूर्व स्वास्थ्य सचिव के विद्यासागर, पूर्व मंत्री सह विधायक सरयू राय के प्रति भी आभार जताया है।

Related Articles

Back to top button