BusinessFeaturedJamshedpur
डेनिम हब एडी लाइफस्टाइल शोरूम का उद्घाटन दिव्या ने किया
जमशेदपुर। साकची बाजार ट्राइएंगल कॉम्प्लेक्स (अपोजिट बसंत कॉम्प्लेक्स) में सोमवार की सुबह डेनिम हब एडी लाइफ़स्टाइल शोरूम का उद्घाटन जितेंद्र सिंह की पुत्री दिव्या सिंह ने फीता काटकर किया। ए डी लाइफ़स्टाइल शोरूम के प्रोपराइटर अभिषेक सिंह हैं, जिन्होंने डेनिम हब का फ्रेचाईजिंग लिए हैं। इस शोरूम के संबंध में जितेंद्र सिंह ने बताया कि डेनिम जींस में ऑफर दिया गया है, जिसमें 1999 में जींस का तीन पीस पैंट, टीशर्ट और जैकेट मिलेगा। यहां वैसे जींस का कीमत 750 और शर्ट का कीमत 720 है। 1099 में 3 पीस टी शर्ट उपलब्ध है। शोरूम के उद्घाटन समारोह में टीनप्लेट वर्कर्स यूनियन के डिप्टी प्रेसिडेंट पररविंदर सिंह, मनोज सिंह फोन नंबर, कांग्रेस नेता सुरेंद्र कुमार, श्रीमती एचएन देवी सहित परिवार के सदस्य और रिश्तेदार उपस्थित थे।