ChaibasaFeaturedJharkhand

डुमरिया पंचायत के करसाकोला गांव का टोला चैतन्यबासा में पेयजल की समस्या के मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की

ग्रामीण मुगदी गागरई ने बताया की गांव में 30 परिवार का टोला है जो आजादी के 77 सालों के बाद भी नदी में चुवा बनाकर पानी पीने को विवश

चाईबासा।एक ओर जहां सरकार पेयजला पूर्ती पर करोड़ो रूपये हर वर्ष खर्च करती लेकिन हाटगम्हारिया प्रखंड के डुमरिया पंचायत के करसाकोला गांव का टोला चैतन्यबासा में पेयजल की समस्या के मामले को लेकर जिला परिषद सदस्य माधव चंद्र कुंकल ने ग्रामीणों से मुलाकात की। ग्रामीण मुगदी गागरई ने बताया की गांव में 30 परिवार का टोला है जो आजादी के 77 सालों के बाद भी नदी में चुवा बनाकर पानी पीने को विवश है। हर पांच साल में होने वाले चुनाव में वोट देते आ रहे है लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने पेयजल की समस्या का समाधान नहीं किया। माधव चंद्र कुंकल ने कहा की पानी इंसान की मूलभूत आवश्यकता है। आदिवासी समुदाय आजादी के 77 सालों के बाद भी पानी के लिए संघर्ष कर रहा है मतलब सरकार की योजनाओं धरातल पर सफल रूप से नही पहुंच पा रही है। मौके पर सोमबारी गागराई, मुगदी गागराई,मंजू गागराई,लक्ष्मी गागराई,पालमती गागराई,बहादुर गागराई,बुधराम गागराई,बजमती कुई,मनबती गागराई,जनाय गागराई आदि उपस्तिथ थे।

Related Articles

Back to top button