डीसी ने सिदगोड़ा में आइसोलेशन सेंटर का लिया जायजा, मौके पर प्रशासनिक पदाधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
प्रीतपाल सिंह बीजी
जमशेदपुर। कोरोना संक्रमण के तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन चिकित्सीय सुविधाओं को दुरुस्त करने के साथ साथ आइसोलेशन सेंटर व क्वारन्टीन सेंटर की सुविधा को भी जल्द बहाल करने की दिशा में प्रयासरत है। इसी क्रम में आज उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी सूरज कुमार द्वारा सिदगोड़ा स्थित प्रोफेशनल कॉलेज एवं महिला हॉस्टल का निरीक्षण कर आइसोलेशन सेंटर बनाने को लेकर जेएनएसी पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए गए। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम संदीप कुमार मीणा, वैक्सिनेशन कोषांग के नोडल सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्री राजीव रंजन एवं जिला परिवहन पदाधिकारी दिनेश रंजन मौजूद रहे। निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने जेएनएसी के पदाधिकारी को आइसोलेशन सेंटर में आवश्यक सुविधा बहाल करने के निर्देश दिए ताकि बढ़ते कोरोना संक्रमितों की संख्या को देखते हुए इसका सुचारू रूप से संचालन किया जा सके। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के दूसरे लहर के दौरान बनाये गए क्वारन्टीन व आइसोलेशन सेंटर में से टीएमएच के जीटी हॉस्टल, कदमा में प्रोफेशनल फ्लैट, नेपाल बिल्डिंग, डीलर्स हॉस्टल टेल्को तथा बागबेड़ा के दो आइसोलेशन सेंटर जल्द ही शुरू कर दिए जाएंगे। साथ ही सभी प्रखण्डों में 50 बेड का आइसोलेशन सेंटर बनाया जा रहा है जो 5 जनवरी तक पूरा हो जाएगा। इनमें वैसे मरीजों को रखा जाएगा जिनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं है या संक्रमण से ठीक होने के बाद जिन्हें उतनी देखभाल की जरूरत नहीं है। उपायुक्त ने कहा कि पिछले बार के अनुभवों से सीख लेते हुए पोस्ट कोविड हेतु मरीजों के लिए भी इन आइसोलेशन व क्वारन्टीन सेंटर का इस्तेमाल किया जाएगा जिससे मरीजों का सतत पर्यवेक्षण किया जा सके। इस मौके पर उपायुक्त द्वारा समस्त जिलेवासियों से भी अपील की गई कि कोरोना संक्रमण से जिले के प्रत्येक नागरिक को सुरक्षित रखने में जिला प्रशासन का सहयोग करें, पार्क, पर्यटन स्थल या भीड़ भाड़ वाले स्थानों में नहीं जाएं तथा टीकाकरण अवश्य करायें साथ ही कोविड प्रोटोकॉल का भी अनुपालन निरंतर करते रहें। बिना मास्क अपने घरों से बाहर नहीं निकलें।