FeaturedJamshedpurJharkhandRanchi

डीसी के निर्देश पर 24 घंटे के भीतर पेयजल का पाइपलाइन का काम शुरू

जमशेदपुर उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने छोटा गोविंदपुर क्षेत्र में 24 घंटे के भीतर पेयजल पाइपलाइन मरम्मती का कार्य शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि सोमवार को छोटा गोविंदपुर में आयोजित उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने पाइप लिकेज के कारण हो रही पानी की बर्बादी का मामला संज्ञान में लाया था । उपायुक्त ने मौके पर कार्यपालक अभियंता को पाइपलाइन मरम्मती के निर्देश दिए थे जिसके बाद आज से काम शुरू हो गया । गोविंदपुर क्षेत्र में पेयजल समस्या के समाधान को लेकर धालभूम के अनुमंडलाधिकारी श्री पीयूष सिन्हा ने जनता दरबार के बाद ही हुडको में स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण भी किया था वहीं अनुमंडलाधिकारी की अगुवाई में प्रशासनिक टीम भी बनी है जो पेयजल समस्या के समाधान को लेकर आवश्यक कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button