FeaturedJamshedpurJharkhand
डीलर्स एसोसिएशन ने शर्मा के परिजनों को किया सहयोग
![](https://newsdhamaka.com/wp-content/uploads/2023/02/IMG-20230215-WA0030-780x404.jpg)
जमशेदपुर। फेयर प्राईश शाँप डीलर्स एसोसिएशन, पूर्वी सिंहभूम जिला कमिटी के द्धारा बागबेड़ा थाना क्षेत्र के हरहरगुटू घाघीडीह पंचायत जाकर स्व. बजरंग लाल शर्मा के आश्रित उनकी पत्नी लक्ष्मी देवी एवं पुत्र के नाम संघ के माध्यम से 21000 हजार रुपये का चेक देकर सहयोग प्रदान किया गया। बजंरग लाल शर्मा का निधन 2 फरवरी को हो गया था। मौके पर अध्यक्ष मोहन साव पारस, महासचिव प्रमोद गुप्ता, वरीय जिला उपाध्यक्ष कैलाश अग्रवाल, वरीय जिला सचिव सत्यनारायण रजक, उपाध्यक्ष मुरलीधर वर्णवाल, महासचिव राजकुमार ठाकुर, कोर कमीटी सदस्य पवन अग्रवाल, श्यामा कांत मिश्रा, अविनाश कुमार, मो.तनवीर, मो.शदाब, शरद साव उपस्थित थे।