FeaturedJamshedpurJharkhand

डीएवी बिष्टुपुर की अनन्या कश्यप सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97% मार्क्स लाकर अपने स्कूल एवं ब्रह्मर्षि समाज का नाम रोशन किया।

जमशेदपुर। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डी ए वी बिस्टुपुर की अनन्या कश्यप ने 97% मार्क्स लाकर अपने स्कूल एवं ब्रह्मर्षि समाज का नाम रोशन किया है l उसकी इस उपलब्धि से उसके स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह और बाकी सभी शिक्षक बेहद खुश हैं l इलाईट टावर आदित्यपुर की रहने वाली अनन्या कश्यप ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी से ही अपने पिता के मार्गदर्शन में 10th बोर्ड की तैयारी की थी l 12th बोर्ड के बाद वह इंजीनियर बनना चाहती है l उसके पिता बृजेश कुमार राय मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक हैं और मां बबीता राय ग्रृहिणी है l कर्नल आर पी सिंह, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज सरायकेला खरसावां ने अनन्या और उसके माता पिता को बहुत बधाई एवं सफल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Back to top button