FeaturedJamshedpurJharkhand
डीएवी बिष्टुपुर की अनन्या कश्यप सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में 97% मार्क्स लाकर अपने स्कूल एवं ब्रह्मर्षि समाज का नाम रोशन किया।
जमशेदपुर। सीबीएसई 10वीं बोर्ड की परीक्षा में डी ए वी बिस्टुपुर की अनन्या कश्यप ने 97% मार्क्स लाकर अपने स्कूल एवं ब्रह्मर्षि समाज का नाम रोशन किया है l उसकी इस उपलब्धि से उसके स्कूल की प्रिंसिपल प्रज्ञा सिंह और बाकी सभी शिक्षक बेहद खुश हैं l इलाईट टावर आदित्यपुर की रहने वाली अनन्या कश्यप ने बताया कि उसने सेल्फ स्टडी से ही अपने पिता के मार्गदर्शन में 10th बोर्ड की तैयारी की थी l 12th बोर्ड के बाद वह इंजीनियर बनना चाहती है l उसके पिता बृजेश कुमार राय मध्य विद्यालय करनडीह के शिक्षक हैं और मां बबीता राय ग्रृहिणी है l कर्नल आर पी सिंह, अध्यक्ष, अखिल भारतीय ब्रह्मर्षि समाज सरायकेला खरसावां ने अनन्या और उसके माता पिता को बहुत बधाई एवं सफल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।