गुवा । डीएवी नेशनल गेम के तहत क्लस्टर 3 का आयोजन रांची के विभिन्न विद्यालयों की बीते सप्ताह से लगातार सफलता पूर्वक संपन्न हुई ।विभिन्न प्रकार के खेलों के लिए करीब 20 डीएवी स्कूलों के बच्चों ने क्रिकेट, फुटबॉल, वॉलीबॉल, बास्केटबॉल एवं हैंडबॉल प्रतियोगिता में शामिल हुए । आयोजित उक्त प्रतियोगिता में डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के बच्चों ने सेकंड रनर कप फुटबॉल में प्राप्त कर गुवा के मर्यादा में चार चांद लगा दिया है । शानदार सफलता ने बच्चों के उज्जवल भविष्य को दृष्टिगोचर किया है । उक्त जानकारी डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा के प्राचार्य डॉ मनोज कुमार ने देते हुए बताया कि खेल मे एक टीम हारती है तो दूसरी टीम जीतती है। हारने पर खिलाड़ी निराश ना हो और कोशिश कर फिर से बेहतर खेलने के लिए प्रयास करते रहना चाहिए। खेल से ही शरीर स्वस्थ रहता है।उल्लेखनीय है कि सेल संबद्ध डीएवी पब्लिक स्कूल गुवा की फुटबॉल टीम एक सशक्त एवं मजबूत टीम है । पिछले 2 वर्ष पूर्व डीएवी गुवा की टीम ने नेशनल फुटबॉल मैच में उम्दा प्रदर्शन कर राज्य स्तर पर गुवा का नाम रोशन किया था ।