FeaturedJamshedpur
ट्रक पार्क दुर्गा पूजा कमेटी टेल्को का हुआ भूमि पूजन
सेन्हा भाटाचार्य
जमशेदपुर; ट्रक पार्क दुर्गा पूजा कमेटी टेल्को का भूमि पूजन संरक्षक पप्पू सिंह महासचिव विनोद सिंह,महिला अध्यक्ष मंजू सिंह, डॉ उपेंद्र सिंह, अभिभावक बी बी सिंह ने सम्मिलित रूप से मां दुर्गा की आगमन के लिए भूमि पूजन की। सभी ने मिलकर ट्रक पार्क निवासी पर पर माता रानी की कृपा बनी रहे प्रार्थना की। इस अवसर पर पूजा कमेटी के संभु मुन्ना ,आयुष ,अजय ,अमित, किशोर, सुनील सिंह, भास्कर, पंकज,अशोक,सुशील,राकेश, अखिलेश सभी लोग उपस्थित थे।