FeaturedJamshedpurJharkhandNational

आंध्र भक्त श्री राम मन्दिरम, बिस्टुपुर में माता पद्मावती एवं भगवान विष्णु का दक्षिण भारतीय विधान से कल्याण महोत्सव(विवाह) संपन्न, गोविंदा गोविंदा के जयकारे से गूँजा राम मंदिरम

आंध्र प्रदेश श्री राम मंदिर में माता पद्मावती का ब्रह्मोत्सव का कार्यक्रम आज माता पद्मावती एवं भगवान विष्णु के कल्याणत्सव (विवाह उत्सव) के साथ ही पूरा हो गया आज संध्या 6:00 बजे से पुरोहित श्री पी कंदमाचारी के तत्वाधान में इस विशाल उत्सव को संपन्न कराया गया। 150 युगल जोड़ी के साथ सैकड़ो भक्तों की उपस्थिति में वैदिक मंत्र एवं चारों वेदों के पठन-पाठन के साथ माता पद्मावती ने भगवान श्री विष्णु के साथ विवाह करते हुए अपने सभी भक्तों को आशीर्वाद दिया रात्रि करीब 8:30 बजे कार्यक्रम की समाप्ति हुई तत्पश्चात सभी भक्तों के बीच प्रसाद के रूप में चार अलग-अलग प्रकार के व्यंजन भी वितरित किए गए जिसमें पोंगल दही चावल कड़मबम चक्र पोंगली मंदिर के पुरोहित द्वारा बनाकर भगवान को भोग लगाया गया कार्यक्रम को संपन्न कराने में पुरोहित श्री कुंदन आचार्य के अलावे श्री केशवाचारी श्री शेषाद्री श्री संतोष कुमार श्री पत्ता भी श्री रामचंद्र श्री विजय राघवन श्री शंकर श्री हयग्रीवा आदि का सहयोग पूरी तरह रहा कार्यकारिणी समिति की ओर से अध्यक्ष श्री वीडियो गोपाल कृष्ण महासचिव दुर्गा प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष जम्मी भास्कर उपाध्यक्ष सी एच रमना, वाई श्रीनिवास, महेश राव, पी रवि प्रकाश,नरसिंह राव, राज शेखर, रवि अल्वा सहित सैकड़ों भक्त गण उपस्थित थे।

Related Articles

Back to top button