FeaturedJamshedpurJharkhand

रोटी बैंक द्वारा छाया नगर मे आयोजित हुआ शिक्षक सम्मान समारोह ।

जमशेदपुर; शिक्षक बच्चों के जीवन क़ो आकार देते है, उन्हे सर्वश्रेष्ठ के लिए तैयार करते है, उक्त बातें शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटी बैंक द्वारा छाया नगर मे आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम मे चेयरमैन मनोज मिश्रा ने कहा | उन्होने कहा कि शिक्षक वह नहीं जो विद्यार्थी के दिमाग में तथ्यों को जबरन ठूंसे, बल्कि वास्तविक शिक्षक तो वह होता है जो उसे आने वाले कल की चुनौतियों के लिए तैयार करते है | आज के कार्यक्रम मे 75 वर्षीय सेवानिवृत शिक्षक गणेश राम जी क़ो उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया | गणेश राम सेवानिवृत के 15 वर्षो बाद भी बच्चों क़ो निशुल्क शिक्षित करने का कार्य कर रहे है, बच्चों क़ो गणित की जटिलताओं से निजात दिलाते है | उन्होने अपने सम्बोधन मे डाक्टर राधा कृष्णन के जीवन पर विस्तार से प्रकाश डाला | आज के कार्यक्रम मे क्षेत्र की गरीब महिलाओं क़ो सिलाई सिखाने वाली शिक्षिका सरोज देवी, गरीब बच्चों क़ो डांस एवं कम्प्यूटर सिखाने वाले शिक्षक इनकर कुमार एवं रोहित कुमार क़ो भी सम्मानित किया गया | इस अवसर पर जेपीएस स्कूल की प्राचार्या डाक्टर नमिता अग्रवाल एवं डाक्टर पूनम कुमार ने विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर शिक्षक के महत्ता पर प्रकाश डाला और उन्हे समाज का मार्गदर्शक बताया | कार्यक्रम मे रेणु सिंह, अनिमा दास, सलावत महतो, श्याम लाल, हरदीप सिद्धू, सहित अनेक गणमान्य सदस्य उपस्थित थे | जमशेदपुर महिला शक्ति मंच की सदस्यों ने कार्यक्रम मे बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया | कार्यक्रम का शुभआरंभ मे केक काटकर किया गया, जिसके बाद बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश किये और शिक्षको क़ो नमन किया |

Related Articles

Back to top button