चाईबासा।टोंटो प्रखंड के टोंटो गाँव मे आम सभा हुआ जिसमे मुख्य अथिति के रूप मे जिला परिषद सदस्य सह आदिवासी किसान मजदूर पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जॉन मिरन मुंडा शामिल हुए। सभा से पूर्व जुलुस निकाल कर सरकारी योजनाओं मे लूट बंद करो, योजनाओं की जाँच करो ठेकेदारो की तानाशाही नहीं चलेगा का नारा लगाया और देव नदी मे बन रहें पुल का निरिक्षण किया जिसमे रैयती जमीन का बिना मुआवजा का अधिग्रहण किया गया ऊप्पर से जमीन मालिक को जेल भेज दिया गया। पुल निर्माण मे मजदूरों को 220 ₹और ढलाई मे भारी अनियमित्ता बरती गई जिसपर ग्रामीणों ने ठेकेदार के बिरुद्ध नरे बाजी किया। सभा को सम्बोधित करते हुए जॉन मिरन मुंडा ने कहा की टोंटो प्रखंड आज भी काफी पिछड़ा है इसका कारण है यहाँ पर अफसर सिर्फ लूट करने मे बिजी हैं और नेताओं को कमीशन दें देते हैं। झारखण्ड से अच्छा बिहार था कम से कम इतना लूट नहीं था और पलायन भी नहीं था लेकिन झारखण्ड बनने के बाद नेता सिर्फ मालामाल हो रहें हैं। अगर बिधायक सांसद सिंचाई सुबिधा के लिए किसानो को सुबिधा दिला दिया जाता तो आज गरीबी दूर हो जाता। आगामी लोकसभा चुनाव मे सांसद का चुनाव लड़ेंगे आप सभी जिताने के लिए तैयारी करें। मैं सांसद बनता हूँ तो रोजगार और सिंचाई दिलाना प्राथमिकता रहेगा।
Related Articles
जल संसाधन विभाग के ललन कुमार ने अवधेश कुमार के अधिसूचना के खिलाफ उच्च न्यायालय में शिकायतवाद दर्ज कराया
December 12, 2024
उपायुक्त से मिले सैनिक कल्याण पदाधिकारी
December 11, 2024
स्विगी ने रांची में की बोल्ट सर्विस की शुरुआत 10 मिनट में होगी पसंदीदा डिशेज की डिलीवरी
December 11, 2024
ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट ने 500 जरूरतमंद लोगों को एमजीएम में करवाया भोजन
December 11, 2024