EducationFeaturedJamshedpur

टैगोर अकैडमी के कौशल्य राज वशिष्ठ बनना चाहते है आईएस अधिकारी आईसीएससी की परीक्षा में मिला 95% अंक

जमशेदपुर; पूरे देश मे आईसीएससी की परीक्षा का परिणाम रविवार की ढेर शाम जारी किया गया

जिसमें भुइयांडीह निती बाग कॉलोनी के निवासी मुकेश सिंह के पुत्र कौशल्य वशिष्टि राज को 95 % अंक प्राप्त हुआ।

जिससे परिवार के लोगो मे काफी खुशी है पिता मुकेश सिंह का कहना है कि कुशल राज आगे जो लेकर पढ़ना चाहे पढ़े मेरा पूरा सपोर्ट उनके साथ रहेगा वो आगे बढे और परिवार का और अपना नाम देश मे रोशन करें इसकी कामना की

वही उनकी माँ मीनू सिंह ने काफी खुशी जताई है और कहा है कि बेटे की मेहनत रंग लाई और वो बहुत ज्यादा खुश है कुशल के परिणाम से उन्होंने कहा कि कुशल का बचपन से ही पढ़ाई से काफी लगाओ रहा है

वही कुशल ने बताया कि वह आगे चल कर आईएस की तैयारी करेंगे और उसी के लिए मेहनत करेंगे उनका बचपन से ही आईएस बनने का सपना रहा है और वो उसे हासिल करेंगे ।पूरे परिवार के लोग कुशल के परिणाम से काफी खुश है और कुशल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की

Related Articles

Back to top button