FeaturedJamshedpurJharkhand
		
	
	
21 मार्च को रीगल मैदान में तीनों राज्यों से एक लाख जुटेंगे, कुड़मी : बिशाल महतो

जमशेदपुर । शहीद रघुनाथ महतो चुआर सेना द्वारा 21 मार्च 2023 को शहीद रघुनाथ महतो की 285 वे जयंती पर रीगल मैदान में कुड़मी विशाल जनसभा का आयोजन किया जा रहा है।
कुड़मी सेना के प्रदेश अध्यक्ष बिशाल चंद्र महतो ने कहा कि 21 मार्च को तीनों राज्यों से करीब एक लाख कुड़मी जुटेंगे और इसकी तैयारी में कुड़मी सेना द्वारा पूरा जोरदार तरीके से प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
कुड़मी सेना एवं रघुनाथ महतो चुआर सेना के सदस्यों द्वारा तीनों राज्यों के सभी कुड़मी बहुल क्षेत्रों में बैठक किया जा रहा है और समाज के लोगो को जागरूक किया जा रहा है।
मौके पर देवदीप महतो,विनोय महतो, मनोरंजन महतो, देवाशीष महतो,शंखदीप महतो, टिंकू महतो, प्रसेनजीत महतो,चंदन महतो, पोबिर महतो,जय प्रकाश महतो,विकाश महतो,विष्णु देव महतो,मनोज महतो, हितेश महतो एवं समाज के लोग उपस्थित थे।
				
